Saturday 30 June 2012

उपाय / Upay : गया धन वापस लाने के लिए / FOR RETRIEVAL OF LENT MONEY ...

यदि आपने विश्वास के साथ किसी मित्र को धन का सहयोग किया है और उसने आपको वचन दिया कि आपको इतने दिनों के बाद धन वापस कर दूंगा। परंतु अब वह धन वापस करने से मना कर रहा है, उल्टा आपको परेशान कर रहा है तो अमावस्या के दिन सवा पांच किलो देसी चने सरसों के तेल में पकाएं। भगवान शनिदेव को भोग लगाएं और श्रद्धानुसार भगवान शनिदेव की पूजा करें। सरसों के तेल का दीपक जलाकर 108 बार ऊँ शं परभीतिहराय नम:मंत्र का जाप करें। तत्पश्चात यह चने गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियो को बांट दीजिए। ऐसा 11 शनिवार करें। ऐसा करने से गया धन वापस मिल जाता है।

Friday 29 June 2012

विवाह में विलंब के कई कारण हो सकते हैं।


विवाह में विलंब के कई कारण हो सकते हैं। वास्तु दोष भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है। यदि आप भी अपनी संतान के विवाह विलंब से चिंतित हैं तो इन वास्तु दोषों पर विचार करें-

1-
विवाह योग्य युवक-युवतियों को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए।

2-
विवाह योग्य युवक-युवतियों के कमरे एवं दरवाजा का रंग गुलाबी, हल्का पीला, सफेद(चमकीला) होना चाहिए।

3-
यदि कोई विवाह योग्य युवक-युवती विवाह के लिए तैयार न हो तो उसके कक्ष के उत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट अथवा प्याली में रखनी चाहिए।

4-
यदि विवाह प्रस्ताव में व्यवधान आ रहे हों तो विवाह वार्ता के लिए घर आए अतिथियों को इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुख घर में अंदर की ओर हो। उन्हें द्वार दिखाई न दे।

5-
यदि मंगल दोष के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो तो उसके कमरे के दरवाजे का रंग लाल अथवा गुलाबी रखना चाहिए।

6-
विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हों उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या व्यर्थ का सामान नहीं रखना चाहिए।

7-
यदि विवाह के पूर्व लड़का-लड़की घर वालों की रजामंदी से मिलना चाहें तो बैठक व्यवस्था इस प्रकार करें कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो।

Wednesday 27 June 2012

उपाय / Upay : शीघ्र विवाह के लिए / How to increase chances of marriage ......

संपूर्ण प्रयासों के बावजूद भी मनोनुकूल वर वधु की प्राप्ति नहीं हो रही हो, सारे प्रयास विफल जा रहे हो तो किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की अष्टïमी को यह उपाय प्रारंभ करें। हर रोज नित्यक्रम से निवृत्त हो स्नानोपरांत पीले वस्त्र धारण करें। मां भगवती के श्रीचरणों में 9 साबूत हल्दी की गांठ अर्पित करें। वहीं बैठकर िद्घकुंजिका स्तोत्र का 9 पाठ करें।

उपाय / Upay : विवाह में विलम्ब हो रहा है तो उसक ा सरल उपाय / SIMPLE REMEDY FOR FASTENING THE PROCESS OF MARRIAGE .........

यदि आपके विवाह में विलंब हो रहा हो, अच्छे रिश्ते हाथ से निकलते जा रहे हो तो शनिवार के दिन राहु काल के दौरान बिना किसी को बताएं सात नीले पुष्प लकड़ी से जमीन खोदकर उसमें दबा दें। ऐसा 7 शनिवार करें।