Saturday 22 November 2014

घर में सुख-समृद्धि लाता है एक्वेेरियम

घर में सुख-समृद्धि लाता है एक्वेेरियम ----------------------------------------------------------
एंक्वे-रियम मछलियों को एक आशियाना। सभी को एक्वे-रियम बहुत पसंद है लोग अपने घरो में एक से बढकर एक एक्वेमरियम रखते है। लोग अपने ड्राईंगरूम या बेडरूम कहीं पर भी इन अठखेलियां करती हुयी मछलियों को रखना पसंद करते है। मछलियों का यह छोटा सा आशियाना आपके आशियाने में चार चांद लगा देता है। वैसे तो एक्वे रियम को बहुत से लोग केवल सजावट का साधन मात्र मानते है लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह केवल सजावट के लिए नहीं ब्लतकी आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाने में भी सहयोग करता है।
आजकल बाजारों में कई तरह के एक्वेलरिम मौजूद है छोटे से बॉउल से लेकर बड़े से बड़े आयताकार एक्वेतरियम। इन एक्वे‍रियमों की किमत भी सैकड़ो से लेकर लाखों तक जाती है। एक बात और यह कोई आवश्यवक नहीं की आप बड़ा एक्वेवरियम ही अपने घर में लगायें आप छोटे से बॉउल में भी कुछ मछलियों को रखकर एक्वेपरियम तैयार कर सकते है। सामान्यलत एक्वेउरियम में मछलियों का घुमना आंखो को सकून देता है।

मछलियो के बारे में प्राचीन काल से ही विदीत है क‍ि यह लक्ष्मी लाती है और इन्हेे पालने वालों को धन की प्राप्तील होती है। इसी आधार पर प्राचीन काल से ही राजा महाराजा अपने किले आदी में एक छोटा सा तालाब बनवाते थे और उसमे मछलियां पालते थे। इतना ही नहीं रोजाना उन मछलियों को अपने हाथों से दाना खिलाना भी उनके आदत में शुमार होता था।
मछलियों को दाना खिलाना भी मानसिक सकून का एक सटीक जरीया है। लेकिन आज के समय में तालाब बनवाना और मछलियों को पालना उतना आसान नहीं है लेकिन आपके पास एक्वेेरियम जैसे विकल्पं है जो कि आपकी इस इच्छाे को आसानी से पुरा कर सकते है।
आईये आपको बताते है कि एक्वेभरियम किस तरह से आपके जीवन में धन, वैभव, सुख, समृद्धि आदी लाता है।

एक्वेारियम सुख- समृद्धि का वाहक के रूप में

1- प्राचीन काल से ही यह विदीत है कि मछलियां धन की वाहक होती है, इसके अलांवा फेंगशुई के अनुसार भी एक्वेनरियम धन और सम्प दा में वृद्वी करता है।
2- एक्वेेरियम पारिवार में एक प्रेमपूर्ण माहौल बनाए रखता है, परिवार में कलह आदी होने से बचाता है।
3- एक्वेेरियम में मछलियों का अठखेलियां करना घर में जल तत्वा का विचरण करना, और विकास के मार्ग प्रसस्तल करता है।
4- एक्वेररियम परिवार के उपर आने वाले किसी विपत्तीं से आपको बचाता है, ऐसी स्थिती में कभी कभी एक्वेकरियम में रखी कीसी मछली की अकस्माकत मौत हो जाती है।
5- एक्वेररियम कार्य करने के जगह पर रखने से आप में सदैव नयी उर्जा भरता रहता है।
6- मानसिक संतुष्टीि, और दिमाग में नये और अच्छेय विचार लाता है।
7- वास्तु शास्त्री के अनुसार एक्वेंरियम को घर के उत्तलर-पूर्व दिशा में रखना समृद्धिदायक होता है।

कैसे रखे एक्वेसरियम, और करे देखभाल

एक्वेररियम रखना केवल अपना शौक पुरा करना मात्र नहीं है। एक्वेयरियम को रखने के लिए सही जगह का चुनाव उसकी देखभाल करना भी बहुत आवश्यकक है। एक्वे रियम को सदैव घर के उत्तकर-पूर्व के कोने में रखने का प्रयास करे। एक्वेेरियमम को कभी भी कमरे के मध्य या कमरे के बीच के टेबल आदी पर मत रखें। एक्वे रियम के जगह पर किनारे से प्रकाश की उचित व्यबवस्था होनी चाहिए।
एक्वेचरियत सदैव साफ सुथरा रहना चाहिए। समय समय पर एक्वेररियम का पानी बदलते रहना चाहिए यदि आपको बड़ा एक्वेारियम रखने में परेशानी हो तो आपको छोटा सा बॉउल आदी में ही मछलियों को रखना चाहिए। एक्वेमरियम में सुनरही मछली और कम से कम एक काली मछली अवश्यो रखनी चाहिए। एक्वेमरियम में प्रयोग किये जाने वाले एयर फिल्ट र, हिटर, वाटर फ्यूरीफायर आदी लगा होना चाहिए।
एक्वेीरियम के मछलियों को एक साथ ज्यािदा खाना नहीं खिलाना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि मछलियों को घर में किसी बजुर्ग के हाथों से ही दाना खिलाया जायें। एक्वेचरियम को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। रात में कमरे की बत्तीय बन्दे करने के बाद भी एक्वे्रियम की लाईट जलती रहनी चाहिए। इससे घर में किसी तरह बुरी रूहे या गलत ताकते प्रवेश नहीं कर सकती है।
एक्वेशरियम बाजार में आसानी से हर साईज में उपलब्धक होते है। आपको अपने सुविधानुसार एक्वेशरियम को अपने घर में रखना चाहिए। इसके अलांवा समय समय पर बाजारों में मिलने वाले दवाओ आदी का भी एक्वे रियम के पानी में प्रयोग करते रहना चाहिए।

आपको हमारा ये लेख कैसा लगा अवश्य बताएं

पंडित राजन जेटली

Tuesday 11 November 2014

मोर का एक पंख

मोर का एक पंख
यदि मोर का एक पंख किसी मंदिर में श्री राधा-कृष्ण कि मूर्ती के मुकुट में ४० दिन के लिए स्थापित कर प्रतिदिन मक्खन-मिश्री का भोग सांयकाल को लगाए, ४१वें दिन उसी मोर के पंख को मंदिर से दक्षिणा-भोग दे कर घर लाकर अपने खजाने या लाकर्स में स्थापित करें. तो आप स्वयं ही अनुभव करेंगे कि धन,सुख-शान्ति कि वृद्धि हो रही है. सभी रुके कार्य भी इस प्रयोग के कारण बनते जा रहे है.

जय शिव 

Monday 3 November 2014

तुलसी विवाह

आज तुलसी विवाह के शुभ अवसर में अपने घर के तुलसी चबूतरे के पास घी और सिंदूर मिलाकर तुलसी महरानी के आठ नाम लिखकर रखे।
और जब भी तुलसी जी में जल चढ़ावे या दीपक जलावे तो यह आठ नाम का उच्चारण करे।

इससे तुलसी महरानी प्रसन्न होगी और उनकी कृपा आपके समस्त परिवार जन के साथ बनी रहेगी।

"ॐ वृंदा, वृन्दावनी, विश्वपावनी,
विश्वपूजिता, नंदिनी, पुष्पसारा, तुलसी, कृष्णजीवनी।"

यह पोस्ट शेयर अवश्य करे ताकि और सब को जानकारी हो।
वृन्दावती रानी नमो नमो