Friday, 28 September 2018

बजरंग बाण

बजरंग बाण

हनुमान चालीसा की तरह ही श्री बजरंग बाण भी एक सिद्ध स्तोत्र है। इस सिद्ध शक्तिशाली बाण को विधि पूर्वक प्रयोग करने से साधक के समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है। इस बाण की सिद्धि करने से साधक के शरीर में हनुमान जी की शक्ति प्रवेश कर जाती है PANDITRAJANJAITLY.BLOGSPOT.COM

जिस घर में प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ होता है, वहां स्वयं हनुमान जी विराजमान रहते हैं और सभी प्रकार की बाधाओं से घर मुक्त रहता है।  जो भक्त रामलीलाओं में धन आदि देकर भगवान राम के चरित्र का वर्णन आम जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं वे #आर्थिक दृष्टि से संपन्न तो हो ही जाते हैं अपितु धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की सिद्धि भी उन्हें मिल जाती है। #रामायण का अखंड पाठ व सुंदर कांड का पाठ जन-जन में एक नवीन चेतना का संचार करे । उन घरों में उन्नति व विकास की धारा सदा बहती है।

PANDITRAJANJAITLY.BLOGSPOT.COM
9971234977☎️