Wednesday, 10 April 2013

धनवृद्धि का उपाय



धनवृद्धि का उपाय सर्वप्रथम "हत्थाजो़डी" (हत्थाजो़डी पंसारी की दुकान या वनौषधि के कार्य करने वाले के पास मिलती है।) की विधिवत् पूजा करें, धूप दीप दिखाए, सिदूंर चढ़ाएं, नैवेद्य (मिठाई) का भोग लगाए। इसके बाद इसे चांदी या सोने की डिब्बी में रख लें। डिब्बी को पूजा घर में या तिजोरी में रख लें। बाद में प्रतिदिन पूजा के समय इसे सामने रखकर धूप, दीप दें, दक्षिणा चढ़ाएं तथा प्रतिदिन निम मंत्र की माला करें। मंत्र : चामुण्डा देवी धनम् देहि। इस प्रयोग से आपको थो़डे ही दिनों में आर्थिक लाभ दिखाई देने लगेगा।

No comments:

Post a Comment