Tuesday 6 November 2018

*दीपावली के उपाय*

*दीपावली के उपाय*

- सुबह नहाने के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें

- मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बनायें

- सुबह अपने सामर्थ्य अनुसार गेहूँ का दान करें

- घर में नमक मिले हुए पानी से पोछा लगायें

- आम के पत्तों का तोरण अपने दरवाजे पर लगायें

-मुख्य द्वार के दोनों तरफ गेहूँ के ढेर पर दीपक जलायें

- बिल्व वृक्ष / पीपल / गुलर के नीचे दीपक जलायें

*संक्षिप्त लक्ष्मी पूजन :*

चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर लक्ष्मी जी-गणेश जी सरस्वती जी और विष्णु जी की प्रतिमा /फोटो रखें, कुबेर जी की कोई फोटो या मूर्ति है तो वो भी रख सकते हैं
कोशिश कीजिये बैठ कर पूजन करें बहुत सारे घरों में मंदिर दिवार में लगाये होते हैं, आज के दिन जमीन पर चौकी बिछाकर, आसन बिछाकर बैठकर ही पूजन करें ।

कलश स्थापित करें

दो बड़े दीपक जलायें (1 तेल बायीं तरफ), 1 घी (दाईं तरफ)
एक दीपक गणेश जी के लिए भी जलायें

पूजा में इत्र की शीशी रखें, रुई पर इत्र लगाकर लक्ष्मी जी को समर्पित करें

भोग सामग्री:
नारियल
मखाना, सिंघाड़ा व सीताफल (शरीफा)
गन्ना, अनार, सेब व केला
बताशे
शहद वाला पान
कमलगट्टा, सुपारी, इलाइची, आँवला, तुलसी व सुपारी
सफ़ेद मिठाई

श्री सूक्त, महालक्ष्मी अष्टक या अपनी सुविधानुसार कोई भी महालक्ष्मी मंत्र जाप करें

लक्ष्मी जी की आरती करें

क्षमा प्रार्थना एवं शांति पाठ करें

पूजा के बाद पूरे घर में अलक्ष्मी निष्कासन के लिए शंख व डमरू बजाएं।

*Pandit Rajan Jaitly*
9971234977
#panditrajanjaitlyastro

No comments:

Post a Comment