Sunday 30 December 2018

वृषभ राशि - वार्षिक राशिफल 2019


वृषभ राशिफल - वार्षिक राशिफल 2019

वृषभ राशि , , , , वा, वी, वू, वे, वो
शुभ अंक 6, 5
शुभ दिन – सोमवार, शुक्रवार, शनिवार
शुभ रत्न पन्ना (एमराल्ड)
शुभ रंग  सफेद, हरा
शुभ दिशा – दक्षिण दिशा।
वृषभ अनुकूल देवता – माता लक्ष्मी जी और देवी सरस्वती जी
वृषभ मित्र राशियाँ – कुम्भ और मकर।
वृषभ शुभ रुद्राक्ष – छह मुखी रुद्राक्ष

वृषभ राशि स्वभाव - वृषभ राशि के जातक स्वभाव से बहुत ही दयालु होते है. इन्हे जरूरतमंद लोगो की मदद करना बहुत ही पसंद होता है. मदद के मामले में हमेशा ही आगे रहने वाले वृषभ राशि के जातक भावुक स्वभाव के भी होते है. ये अपने काम और करियर को लेकर बहुत ही सीरियस रहते है. इसका अंदाजा इनके काम के बाद ही पता चलता है. ये लोग अपने सामने बैठे हुए लोगो की दिल की बात जान लेते है लेकिन उसके सामने बिलकुल भी ऐसा रियेक्ट नहीं करते. ये अपने लक से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास करने वाले होते है. दुनिया इनके बारे में कुछ भी कहे या कुछ भी सोचे इन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. इस राशि के जातक आपने में ही मग्न रहने वाले होते है.
भविष्यफल 2019 के अनुसार छात्रों के लिए यह साल बढ़िया रहेगा. इस साल छात्रों का ध्यान अपने करियर पर अधिक रहेगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रो को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. यही नहीं बल्कि पढ़ाई के आलावा आपकी बौद्धिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी यह साल शुभ है. इस साल छात्र सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस करें क्योकि इस साल आपको अपनी मेहनत के अच्छे रिजल्ट जरूर मिलेंगे. आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों को थोड़ी और अधिक मेहनत की जरूरत है. आपकी आज की मेहनत आपके भविष्य में बहुत काम आने वाली है. सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस साल अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे है. वे छात्र जो विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सोच रहे हैं, उनका यह ख़्याब इस वर्ष पूरा हो सकता है.
भविष्यफल 2019 के अनुसार यह साल करियर के लिए बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है. इस साल आपको अपनी कड़ी मेहनत और लगन के अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. ऑफिस व कार्यक्षेत्र पर वरिष्ठ अधिकारियो और सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा. व साथ ही सीनियर्स आपके काम की सराहना भी करेंगे. साल के मध्य भाग में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बन रहे है इस दौरान कार्यक्षेत्र में कोई बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. नए व्यवसाय की शुरूआत के लिए भी यह समय अच्छा है. सरकारी क्षेत्र में जॉब कर रहे लोगो को भी इस साल कोई बड़ा फायदा हो सकता है.
भविष्यफल 2019 के अनुसार इस साल आपकी लव लाइफ बहुत ही शानदार रहने वाली है. इस दौरान आपके प्रेम जीवन में कई खुशियों के पल आएंगे. मुलाकातों के कई अवसर मिलेंगे जिनका आप फायदा भी जरूर उठाएंगे. साल के शुरुआती भाग में आप दोनों मिलकर कोई नया काम शुरू करने की सोच सकते है. वे लोग जो अपनी लाइफ में अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे है उनकी मुलाक़ात भी इस साल किसी ख़ास व्यक्ति से हो सकती है. वे जातक जिनकी विवाह की उम्र हो चकी है उनके लिए भी शादी के प्रस्ताव आएंगे. साल के मध्य भाग में आप दोनों रोमांटिक सेर पर जा सकते है जो आपके रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाएगा.
भविष्यकथन 2019 के अनुसार इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही बढ़िया रहेगी. इस साल आपको आर्थिक लाभ की अपार संभावना बन रही है. साल के शुरूआती भाग में आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. यदि आपने किसी को पैसे उधार में दिए है तो इस आपको आपने पैसे वापस मिल सकते है.साल के अंतिम भाग में आप कोई नया वाहन या जमीन भी खरीद सकते है. यदि इस साल आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलते है तो आप अच्छा धन संचय करने में सफल रहेंगे. इस साल नौकरी या व्यवसाय के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं आपके लिए लाभकारी रहेंगी।
भविष्यफल 2019 के अनुसार यह साल पारिवारिक जीवन के मामले में बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. इस साल परिवार में शांति और आनंद का माहौल रहेगा और साथ ही खुशियों का भी आगमन होगा. घर के बड़े बुजुर्गो का सहयोग आपके लिए वरदान साबित होगा. परिवारजनों के साथ लम्बी दूरी की यात्रा पर जा सकते है.साल के मध्य भाग में परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. घर में भाई बहनो के अच्छे व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा. रिश्तेदारों से कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
भविष्यफल 2019 के अनुसार सेहत की दृष्टि से यह साल आपके लिए सामान्य रहेगा. इस साल आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी और आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। इस साल आपको सलाह दी जाती है कि काम के साथ-साथ अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान दें और संतुलित आहार का अधिक से अधिक सेवन करें साथी ही यमित रूप से ध्यान, योग व व्यायाम भी करें.
पंडित राजन जेतली
(ज्योतिषी, आध्यात्मिक चिकित्सक एवं मन्त्र-यन्त्र परामर्शदाता)
ज्योतिष मणि, ज्योतिष शास्त्री, M.B.A.
सम्पर्क – 9971234977 एवं 9013155363 (कार्यालय)

No comments:

Post a Comment