Thursday, 12 January 2012

क़र्ज़ चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़े तब ये करें


जब लिया हुआ क़र्ज़ चुकाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो..प्रतिदिन भगवान गणेश के मंदिर पैदल चलकर जाए और उनको दूर्वा अर्पित करके गजेन्द्र-मोक्ष का पाठ करे..जल्द ही आपकी समस्या का समाधान मिलने लगेगा..
कर्ज निवारण के उपाय:
- श्रीगणेश को प्रतिदिन दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं।

-
श्रीगणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ प्रति बुधवार करें।

-
शिवलिंग पर प्रतिदिन कच्चा दूध चढ़ाएं।
- शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें।

-
मंगल की भातपूजा, दान, होम और जप करें।

-
मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेन-देन करें।

-
लाल, सफेद वस्त्रों का अधिकतम प्रयोग करें।


No comments:

Post a Comment