Tuesday 1 May 2012

श्री हनुमान के 11 खास मंत्र और उनसे पूरी होने वाली खास मन्नतें -


श्री हनुमान के 11 खास मंत्र और उनसे पूरी होने वाली खास मन्नतें -

महावीराय नम: - बल, ऊर्जा शक्ति

दृढव्रताय नम: - मजबूत संकल्प शक्ति

योगिने नम: - मानसिक एकाग्रता, बल और संयम

सर्वग्रह विनाशिने नम: - सर्व ग्रहदोष शांति

शूराय नम: - साहस और आत्मबल

सर्वरोगहराय नम: - सभी रोगों से मुक्ति

शान्ताय नम: - शांति और सुख प्राप्ति और सारे कलह से मुक्ति

चिरंजीविने नम: - लंबा और स्वस्थ जीवन

रामदूताय नम: - देव कृपा और भक्ति

प्रसन्नात्मने नम: - प्रसन्नता और सुख

श्रीमते नम: - समृद्धि, वैभव और ऐश्वर्य
प्रतिदिन किसी भी समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से नवग्रह की शान्ति तो होती है और जटिल समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाता है.
यदि घर में पति-पत्नी की नहीं बनती है औए प्रतिदिन घर में क्लेश की स्थिति बनी रहती है तो भी इसका समाधान श्री हनुमान जी के पास है. नित्य प्रातःकाल सूर्योदय के समय पति या पत्नी एक ताम्बे के लोटे में थोडा सा गुड़ और एक छोटी इलायची डाल कर सूर्य देव के सामने बैठ कर श्री हनुमान चालीसा के दो पाठ कर सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान कर दें. कुछ ही दिनों में पति पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के मध्य सद्भावनापूर्ण व्यवहार होने लगेगा.

No comments:

Post a Comment