Saturday 14 April 2012

पारिवारिक सुख सौहार्द्र हेतु / For peace and prosperity for family .


उपाय / Upay : पारिवारिक सुख सौहार्द्र हेतु / For peace and prosperity for family .

*
पारिवारिक सुख समृद्धि, शांति परिवार की एकता के लिए प्रतिदिन शाम सूर्यास्त के समय एक लोटे (ताँबे के) में स्वच्छ जल ले। उसमें 21 बूँद कच्चे दूध की डाल दे, 21 बूँद शहद की डाल दे, साथ ही 9 दाने (पीले) केशर के डाल दे, थोड़ा सा गंगाजल दही मिला ले। अपने घर के मध्य में खड़े होकर 108 बार गायत्री का जाप करें। तत्पश्चात् पूरे घर में छीटें मारते हूए घर के बाहर निकलकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे उड़ेंल दें।
घर की शुद्धि होगी आने वाली अड़चनों से छुटकारा मिलेगा। हर तरह के सुख समृद्धि की अभिवृद्धि होगी।

No comments:

Post a Comment