Friday 15 February 2013

कौन-सा फूल शिव को चढ़ाएं,



कौन-सा फूल शिव को चढ़ाएं,  
इन मुरादों का संबंध दैनिक जीवन की जरूरतों और दायित्वों से है-
चमेली के फूल - वाहन सुख
कनेर के फूल - सुंदर वस्त्र, परिधान
लाल फूल वाला धतूरा - संतान विशेष रूप से पुत्र कामना।
दूर्वा -अच्छी सेहत और लंबी उम्र।
कमल, शतपत्र, शंखपुष्प, बिल्वपत्र - धन, वैभवशाली जीवन और पापमुक्ति
जूही के फूल - भरपूर अन्न, निवास से जुड़ी कामना।
बेला के फूल - विवाह कामना। श्रेष्ठ सर्वगुण संपन्न जीवनसाथी मिलता है।
अगस्त्य के फूल - ख्याति, पद और ऊंचा रुतबा।
शेफालिका के फूल - शांति
सफेद कमल फूल - मोक्ष।
तुलसी के पत्ते - हर पीड़ा से मुक्ति और हर सुख पूर्ति।

No comments:

Post a Comment