Wednesday, 20 February 2013

किसी भी आर्थिक कार्य में बार-बार असफलता मिल रही हो तो यह टोटका करें-



किसी भी आर्थिक कार्य में बार-बार असफलता मिल रही हो तो यह टोटका करें-
- सरसो के तेल में सिके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसो के तेल का दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें -'हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।' सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें।

No comments:

Post a Comment