Tuesday, 14 May 2013

दु:ख और दरिद्रता निवारण उपाय


दु:ख और दरिद्रता निवारण उपाय
परिश्रम के उपरांत भी दरिद्रता आपका पीछा नहीं छोड़ रही हो तो हर रोज नित्यकर्म से निवृत हो स्नानोपरांत पवित्र और स्वच्छ लोटे में जल भरकर सात चुटकी तिल, 7 डली गुड़ और 7 दाने उड़द मिलाकर पीपल के पेड़ की 21 परिक्रमा ऊँ शं शान्ताय नम:मंत्र का जाप करते हुए करें। ऐसा नियमित 176 दिन करें। दरिद्रता से पीछा छूट जाएगा।

No comments:

Post a Comment