Friday 2 August 2013

पाएं समस्याओं से निजात

पाएं समस्याओं से निजात
जीवन और समस्याएं एक-दूसरे के पूरक है। शास्त्रों में प्रत्येक समस्याओं के निदान के लिए राम बाण उपाय बताय गये है। धार्मिक अनुष्ठानों में इतनी शक्ति होती है कि कठिन से कठिन समस्या का हल कुछ सरल उपायों द्वारा संभव है। कर्म-काण्ड और पुण्य के कार्य करने से दुख का समय जल्दी निकल जाता है।
शास्त्रों के मतानुसार पांच जीव ऐसे है जिन्हें खाना खिलाने से जीवन की तमाम समस्याएं खत्म हो जाती है और जीवन में सुख का समावाश होता है। -हिंदू धर्म की मान्यतानुसार गाय में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है और उन्हें माता का दर्जा दिया जाता है। अगर कोई जातक नियम से रोजाना गाय को रोटी खिलाएं तो उसकी कुंडली के सभी ज्योतिषीय ग्रह दोष खत्म हो जाते हैं। -पुश्तैनी संपत्ति से संबंधित कोई समस्या हो अथवा कोई मूल्यवान वस्तु खो गयी हो तो ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए प्रतिदिन मछली को आटे की गोलियां खिलायें। ऐसा करने से ज्योतिष संबंधित तमाम ग्रह दोष भी नष्ट होगें। -अगर आपका अपने किसी दुश्मन से किसी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा चल रहा है या उससे संबंधित कोई परेशानी है तो नियमित रूप से काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और अगर काला कुत्ता न मिले तो किसी भी कुते को रोटी खिलाएं। -आर्थिक समस्या हो तो प्रतिदिन पक्षियों को दाना डालें जैसे चावल, सतनाजा गेहूं, दाल आदि अनाज डाला जा सकता है। कारोबार करने वाले व्यवसायी अवश्यक रूप से ये उपाय करें उचित लाभ होगा। -आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति नवीनतम सुख-सुविधा की चाह रखता है और उसे पाने के लिए वे कर्ज लेने से भी गुरेज नहीं करता। वे जितना भी प्रयत्न कर लें मगर इस समस्या से निपटने के लिए परेशानी ज्यों की त्यों बनी रहती है। चींटियों को शक्कर और आटा डालने से जल्द ही कर्जें से मुक्ति मिल जाती है

No comments:

Post a Comment