Friday 25 April 2014

राशि के अनुसार खर्च कम करने के उपाय



राशि के अनुसार खर्च कम करने के उपाय

मेष: किसी भी शनिवार को शनि मंत्र ऊं शं शनैश्चराय नम:का संकल्प कर जाप प्रारम्भ करें।

वृषभ: प्रत्येक गुरुवार को विष्णु भगवान की आराधना करें। गुरुवार को केले के पत्ते पर भोजन करें।

मिथुन: मंगलवार को सात सात पीपल के पत्तों पर तीन-तीन लौंग लगा कर माला बनाएं और हनुमान जी को पहनाएं। नारायणाय नम:मंत्र का जाप प्रतिदिन करें।

कर्क: मंत्र ह्रीं श्रीं ह्रीं कमले कमलालये ह्रीं श्रीं ह्रींका जाप प्रतिदिन करें।

सिंह: शमी के सूखे पत्ते शिव जी और गणेश जी को अर्पित कर, कुछ पत्तें को प्रसाद स्वरूप अपने पास रख लें।

कन्या: प्रत्येक पूर्णिमा को चंद्रमा को अघ्र्य दें। मंत्र श्रं श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम:का जाप प्रतिदिन करें।

तुला: प्रतिदिन ताम्बे के लोटे से सूर्य को ह्रीं सूर्याय नम:मंत्र से जल दें। अपने पास गुलाब की कुछ पंखुड़ियां अवश्य रखें। शिवजी को केवड़ा युक्त जल अर्पित करें।

वृश्चिक: किसी भी रविवार को बेल के पेड़ के नीचे जल देकर एक ताम्बे का सिक्का दबा दें और प्रत्येक रविवार को उस पेड़ के नीचे भास्कराय ह्रींमंत्र का जाप करें।

धनु: गुरुवार को केले के पेड़ पर हल्दी युक्त जल अर्पित करें।

मकर: 5 सोमवार एक थाली में चावल से चन्द्रमा बना कर उसका धूप-दीप-आरती से पूजन करें। चावल गाय को खिला दें।

कुम्भ: सात गुरुवार को एक-एक हल्दी हाथ में रख मंत्र लक्ष्मी नारायणाय ह्रीं श्रीं ह्रींका जाप कर पानी में बहा दें।

मीन: शनिवार को पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें। कपूर की आरती कर मंत्र श्रीं श्रीं शनैश्चराय श्रीं श्रींका जाप करें।

No comments:

Post a Comment