Friday 17 February 2012

शिव पूजन रात्रि में किया जाता है

शिव पूजन रात्रि में किया जाता है। कृष्ण पक्ष उसमें भी चतुर्दशी तिथि जिसे कालरात्रि की संज्ञा दी गई है, संहार शक्ति एवं तमोगुण के अधिष्ठाता भगवान शिव चतुर्दशी तिथि के स्वामी हैं। इस कालरात्रि में शिवार्चन को विशिष्ट फलदायक माना गया है।
नमः शिवाए
आप सभी शिव भगतों का महाशिवरात्रि पूजन में स्वागत है.

No comments:

Post a Comment