Thursday, 16 February 2012

मनाएं शनिदेव को


मनाएं शनिदेव को- काली तुलसी अर्पित कर ...सरल उपाय

अगर आप भी शनि दशा से गुजर रहे हों या शनि दशा शुरू होने वाली हो तो यहां बताया जा रहा शनि पूजा का सरल उपाय, जो शनि दशा में ही नहीं जीवनभर कष्टों और परेशानियों से मुक्त रखने वाला माना गया है-

-
शनिदेव पर काले तिल का तेल चढ़ाकर कुमकुम, अक्षत, काले तिल के अलावा विशेष रूप से काली तुलसी चढ़ाने को शनि दशा अनुकूल बनाने के लिए बहुत शुभ और असरदान माना गया है।
-
शनि पूजा में काली तुलसी चढ़ाते वक्त नीचे लिखा वेदोक्त मंत्र बोलें, कठिनाई होने पर सामान्य शनि मंत्र भी बोला जा सकता है ।

शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शंयोरभिस्त्रवन्तु न:।

1 comment:

  1. पंडित जी प्रणाम आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी बहुत ही उपयोगी होती है

    ReplyDelete