Tuesday, 15 January 2013

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय...

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय...

यदि पारिवारिक जीवन में अनुकूलता नहीं है, दांपत्य जीवन कलह से भरा रहता है तो मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूत्र्त में लाल कपड़े में सात मु_ी पीली सरसों, 2 कौडिय़ा लें। एक कौड़ी पर अपना नाम और दूसरी कौड़ी पर अपना नाम लिखकर लाल कपड़े में पोटली बनाकर अपने घर में सुरक्षित स्थान में रख दें। कष्ट से छुटकारा मिल जाएगा। काम होने पर इस सामग्री को किसी तालाब या बहते पानी में प्रवाह कर दें।

No comments:

Post a Comment