Sunday 28 October 2012

नजर लगने पर-

नजर लगने पर-
*
नजराए हुए व्यक्ति के ऊपर चारों ओर से फिटकरी का टुकड़ा घुमाकर चूल्हे में डाल दें। तीन दिन तक यह प्रयोग करें। नजर उतर जाएगी।

*
हल्दी के पानी में रंगे सूती कपड़े में अजवायन रखकर पोटली बनाएँ। काले धागे में बाँधकर बच्चे के गले में लटकाएँ। वह बुरी नजर से बचा रहता है।

*
जिस किसी स्त्री या पुरुष पर संदेह हो कि उसकी नजर बच्चे को लगी है, तो उसका हाथ बच्चे के सिर पर फिरवा दें, नजर उतर जाएगी।

*
गाय के ताजे गोबर का दीपक बनाएँ। उसमें गुड़ का छोटा-सा टुकड़ा और सरसों का तेल डालकर घर में प्रमुख द्वार की दहलीज के मध्य जलाकर रखें। नजर लगे व्यक्ति या बच्चे को दिखाकर, दीपक की लौ को चमड़े के जूते या चप्पल से बुझा दें। नजर उतर जाएगी।

No comments:

Post a Comment