Wednesday, 19 December 2012

कुछ लोग जीवन भर मेहनत करके भी धन प्राप्त नहीं कर पाते



कुछ लोग जीवन भर मेहनत करके भी धन प्राप्त नहीं कर पाते 
 ऐसे में उन्हें निराशा घेर लेती है। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत ऐसे कई टोटकों का वर्णन है जिनसे गरीब भी धनवान बन सकता है। उन्हीं में से कुछ साधारण टोटके इस प्रकार हैं-


रात्रि में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात्रि भोज में नहीं करना चाहिये।
अगर किसी काम से जाना हो, तो एक नींबू लें। उसपर 4 लौंग गाड़ दें तथा इस मंत्र का जाप करें : ` श्री हनुमते नम: 21 बार जाप करने के बाद उसको साथ ले कर जाएं। काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
अपने घर में पवित्र नदियों का जल संग्रह कर के रखना चाहिए। इसे घर के ईशान कोण में रखने से अधिक लाभ होता है।

No comments:

Post a Comment