Thursday 20 December 2012

सरल उपाय से लक्ष्मी को प्रसन्न कर सुख-संपन्नता की कामना भी पूरी की जा सकती है



इस सरल उपाय से लक्ष्मी को प्रसन्न कर सुख-संपन्नता की कामना भी पूरी की जा सकती है -

-
शुक्रवार के दिन शाम के वक्त स्नान कर लक्ष्मी मंदिर या घर के देवालय में माता लक्ष्मी की प्रतिमा की पूजा करें।
-
देवी लक्ष्मी पूजा में लाल सामग्रियों का विशेष महत्व है। इसी कड़ी में देवी लक्ष्मी को अन्य पूजा सामग्रियों के अर्पण से पहले नीचे लिखें मंत्र के साथ विशेष रूप से लाल चंदन लगाएं -
रक्तचंदनंसम्मिश्रं पारिजातसमुद्भवम्।

मयादत्तं महालक्ष्मी चन्दनं प्रतिग्रह्यताम्।।
- लाल चंदन लगाने के बाद शेष पूजा सामग्री, लाल फूल, लाल अक्षत, लाल वस्त्र, नारियल, नैवेद्य अर्पित करें।
- लक्ष्मी स्तुति या लक्ष्मी मंत्रों का स्मरण कर देवी की सुगंधित धूप व गोघृत के दीप से आरती करें।
- अंत में अपार सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पूजा, मंत्र जप, आरती में हुई त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थना करें।

No comments:

Post a Comment